Monday, December 8, 2025

जेल में कैदी की मौत : जेल में मारपीट से मौत होने का आरोप, परिजनों ने जांच की उठाई मांग

सक्ती. जेल में बंद विचाराधीन बंदी की मौत का मामला सामने आया है. कैदी मेघराज देवांगन हत्या के मामले में सक्ती उपजेल में बंद था. परिजन का कहना है कि जेल में मारपीट करने से मेघराज की मौत हुई है. परिजनों ने जांच की मांग की है.सक्ती नायब तहसीलदार मामले की जांच कर रहे हैं. इस मामले में जेल प्रबंधन का कहना है कि कैदी की मौत हार्टअटैक से हुई है. पीएम रिपोर्ट के बाद मौत के वास्तविक कारण का खुलासा होगा.

.

Recent Stories