Monday, December 8, 2025

Practical Exam : आंतरिक व बाह्य परीक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य

रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिम) ने हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी परीक्षा 2026 के लिए प्रायोगिक परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा कर दी है। जारी अधिसूचना के अनुसार, प्रदेश के सभी मान्यता प्राप्त स्कूलों में प्रैक्टिकल परीक्षा 1 जनवरी 2026 से 20 जनवरी 2026 के बीच आयोजित की जाएंगी।

Fire in plastic factory : सेमरा रिसाइक्लिंग प्लांट में भीषण आग, क्षेत्र में मची अफरा-तफरी

मंडल ने स्पष्ट किया है कि प्रायोगिक परीक्षा के दौरान आंतरिक (इंटरनल) और बाह्य (एक्सटर्नल) दोनों प्रकार के परीक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य होगी। इसके लिए सभी प्राचार्यों को निर्देशित किया गया है कि वे तय समय-सीमा के भीतर परीक्षा पूरी कराएं और आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।

माशिम ने यह भी कहा है कि परीक्षा के दौरान मूल्यांकन प्रक्रिया को पारदर्शी बनाए रखने के लिए विद्यालयों को सभी आवश्यक दिशानिर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा। विद्यालयों को जल्द ही विस्तृत टाइम-टेबल और परीक्षक सूची उपलब्ध कराई जाएगी।

छात्रों और अभिभावकों से अपील की गई है कि वे समय पर प्रायोगिक तैयारी पूरी कर लें और स्कूल द्वारा जारी होने वाले कार्यक्रम का पालन करें।

.

Recent Stories