Sunday, August 24, 2025

भारत से अमेरिका जाने वाली डाक बुकिंग 25 अगस्त से होगी बंद, डाक विभाग ने लिया फैसला

नई दिल्ली। ट्रंप टैरिफ वार के बीच भारत ने अमेरिका पर बड़ा कदम उठाया है। डाक विभाग (DOP) ने शनिवार को घोषणा की कि 25 अगस्त से अमेरिका भेजी जाने वाली सभी प्रकार की डाक वस्तुओं की बुकिंग अस्थायी रूप से निलंबित की जाएगी।

हालांकि, इसमें कुछ श्रेणियों को छूट दी गई है। 100 डॉलर तक मूल्य के पत्र, दस्तावेज और उपहार इस निलंबन के दायरे से बाहर रहेंगे। संचार मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि इन श्रेणियों को अमेरिका के कस्टम्स एंड बॉर्डर प्रोटेक्शन (CBP) और यूनाइटेड स्टेट्स पोस्टल सर्विस (USPS) से स्पष्टीकरण मिलने के बाद भी स्वीकार और प्रेषित किया जाएगा।

.

Recent Stories