Wednesday, December 10, 2025

पूत बना कपूतः मां-बेटे की बीच तीखी बहस, गुस्से में रॉड से वार कर की हत्या, जानिए जिगर के तुकड़े ने क्यों ली जान…

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही. जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है. कलयुगी बेटे ने पैसे के लिए मां को मौत के घाट उतारा है. घटना के इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने खूनी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है.

पूरा मामला पेंड्रा थाना के पतगंवा गांव का है. जहां आरोपी शिवम मिश्रा पिछले कुछ दिनों से बीमारी की वजह से परेशान चल रहा था और अपनी मां से इलाज और अपने खर्चे के लिए लगातार पैसे लेता रहता था. कल भी जब अपनी मां से उसने पैसा मांगा तो मां ने पैसे देने से इंकार कर दिया.

.

Recent Stories