Sunday, July 27, 2025

संपत्ति पर सियासतः पूर्व CM रमन सिंह पर आय से अधिक प्रॉपर्टी का आरोप, कांग्रेसी नेताओं ने राज्यपाल से जांच कराने की अनुमति देने की मांग

रायपुर. पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के खिलाफ जांच की मांग को लेकर कांग्रेसी राजभवन पहुंचे. कांग्रेस नेताओं ने डॉ. रमन सिंह पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगाया है. कांग्रेस नेताओं ने राज्यपाल से मांग की है कि, रमन सिंह के खिलाफ कांग्रेस सरकार को जांच करने की अनुमति दी जाए. कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह और मीडिया अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि, रमन सिंह के खिलाफ ईओडब्ल्यू-एसीबी में शिकायत दर्ज है. जांच में शिकायत सही पाई गई. जिसके आधार सरकार ने राजभवन को जांच के लिए प्रस्ताव भेजा था. वहीं सरकार के इस प्रस्ताव पर राज्यपाल ने अब तक कोई निर्णय नहीं लिया है.

.

Recent Stories