Wednesday, August 13, 2025

ऑपरेशन साइबर शील्ड में पुलिस को बड़ी सफलता : शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 5,900,000 की ठगी करने वाला आरोपी पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार

रायपुर। रायपुर रेंज पुलिस की ऑपरेशन साइबर शील्ड ने एक बड़ी ठगी का पर्दाफाश किया है। पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जो शेयर ट्रेडिंग के नाम पर लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी कर रहा था। 33 वर्षीय आरोपी प्रताप पात्रा के खिलाफ देश के अलग-अलग राज्यों के 66 से अधिक पुलिस थानों और साइबर सेल में शिकायतें दर्ज हैं।

जानकारी के अनुसार, शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा कमाने का लालच देकर पंडरी निवासी विकास लाहोटी से लगभग 59 लाख रुपये की ठगी हुई थी। प्रार्थी ने रायपुर साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलने पर 24 जून 2024 को आरोपी के खिलाफ धारा 420, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया था। मामले में पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा के निर्देश पर साइबर थाना की टीम ने तकनीकी साक्ष्य जुटाकर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई शुरू की।

जिसके बाद जांच टीम ने आरोपियों द्वारा उपयोग किए जा रहे व्हाट्सएप नंबर, बैंक खातों और मोबाइल नंबरों की जानकारी प्राप्त कर विश्लेषण किया गया। जांच में पता चला कि प्रताप पात्रा ने पता बदल-बदल कर फर्जी कंपनियां बनाकर अलग-अलग बैंकों में खाता खुलवाकर अपने अन्य साथी की सहायता से उक्त बैंक खातों में प्रार्थी से रकम जमा करवाए गए थे। इन बैंक खातों में अलग-अलग राज्यों के 66 से अधिक पुलिस थाना एवं साइबर सेल में रिपोर्ट दर्ज है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा दिया है।

    .

    Recent Stories