मेरठ जिले के रेलवे रोड पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो की जांच के बाद राष्टगान के अपमान के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान अदनान के रूप में हुई, जबकि दो अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. यह जानकारी पुलिस अधिकारी ने रविवार को दी.पुलिस अधिकारी ने बताया कि, शुक्रवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसमें लड़कों का एक ग्रुप राष्टगान का अपमान करता नजर आ रहा है. लड़के छत पर साउंड सिस्टम लगाकर राष्ट्रगान को सलामी देते हुए शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में नजर आ रहे हैं. कुछ सेकंड सलामी देने के बाद युवक अपनी जैकेट पकड़कर राष्ट्रगान के बीच में ही डांस करते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो गणतंत्र दिवस पर बनाया गया था और शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
यह मेरठ के अदनान है गणतंत्र दिवस के दिन ‘राष्ट्रगान’ का अपमान कर रहा था बाद में पुलिस ने इसको ठीक से नचाया pic.twitter.com/AcQuJOttXy
— Tushar Srivastava (@TusharSrilive) January 27, 2023