प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को संसद की कैंटीन में कई राजनीतिक दलों के सांसदों के साथ लंच किया। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से दावा किया गया कि इन सांसदों को दोपहर ढाई बजे इस अनौपचारिक लंच की सूचना मिली। प्रधानमंत्री जब कैंटीन में पहुंचे तो सांसदों से कहा मेरे साथ चलिए, आपको सजा नहीं दूंगा।
प्रधानमंत्री के साथ लंच में भाजपा सांसद हिना गावित, एस फेंगनोन कोन्याक, जामयांग नाम्ग्याल, एल मुरुगन, TDP सांसद राम मोहन नायडू, बसपा सांसद रितेश पांडे और BJD सांसद सस्मित पात्रा मौजूद थे। प्रधानमंत्री और सांसदों की यह लंच मीटिंग करीब 45 मिनट चली।
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर चार तस्वीरें शेयर कीं और लिखा- आज दोपहर में शानदार भोजन का आनंद लिया। विभिन्न दलों और देश के विभिन्न हिस्सों से आए सांसदों के सहयोग से यह और भी बेहतर बन गया।
![प्रधानमंत्री मोदी ने खुद ही सांसदों को लंच के लिए आमंत्रित किया।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2024/02/09/1_1707478030.jpg)
सांसदों ने पूछा- बिजी शेड्यूल मैनेज कैसे करते हैं
रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि पीएम और सांसदों का लंच करीब 45 मिनट तक चला। इस दौरान सांसदों ने प्रधानमंत्री से उनकी लाइफ स्टाइल के बारे में सवाल किया। सवाल पूछे कि वो उठते कब हैं, इतने बिजी शेड्यूल को मैनेज कैसे करते हैं।
![प्रधानमंत्री के साथ चार दलों के 8 सांसदों ने लंच किया।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2024/02/09/gf5vciaa0aaofu7_1707483236.jpg)
लंच में चावल-दाल, खिचड़ी और रागी के लड्डू
पीएम और सांसदों ने चावल, दाल, खिचड़ी, रागी और तिल के लड्डू खाए। लंच के बाद प्रधानमंत्री ने PMO को लंच का बिल पे करने को कहा। लंच में मौजूद एक सांसद ने NDTV को बताया कि ये बिल्कुल अनौपचारिक लंच था। ऐसा लगा ही नहीं कि हम लोग प्रधानमंत्री के साथ बात कर रहे हैं। ये बहुत अच्छा अनुभव था।
![प्रधानमंत्री के साथ लंच में सांसदों ने चावल, दाल, खिचड़ी, रागी और तिल के लड्डू खाए।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2024/02/09/gf5vezqacaa8mzg_1707483256.jpg)