PM Modi Bengal Tour : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कोलकाता एयरपोर्ट से नादिया जिले के राणाघाट में आयोजित कार्यक्रम को फोन के जरिए वर्चुअली संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पश्चिम बंगाल की TMC सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि बंगाल के विकास के लिए पैसों की कोई कमी नहीं है, लेकिन राज्य सरकार सिर्फ कट और कमीशन में लगी हुई है।
जांजगीर-चांपा में दिनदहाड़े लूट की वारदात, PNB कर्मचारी से 50 हजार रुपये छीने…
हजारों करोड़ के प्रोजेक्ट अटके: PM मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज भी पश्चिम बंगाल में हजारों करोड़ रुपये के विकास प्रोजेक्ट अटके हुए हैं। उन्होंने कहा,
“मैं बंगाल की जनता के सामने अपनी पीड़ा रखना चाहता हूं। TMC को मोदी का विरोध करना है तो करे, 100 बार करे, हजार बार करे, लेकिन बंगाल के विकास को क्यों रोका जा रहा है, यह समझ से बाहर है।”
PM ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार विकास के लिए पूरी मदद दे रही है, लेकिन राज्य सरकार की कार्यशैली विकास में बाधा बन रही है।
₹3,200 करोड़ के नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन
अपने संबोधन से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने ₹3,200 करोड़ की लागत से बने नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया। ये परियोजनाएं राज्य में कनेक्टिविटी और आर्थिक विकास को गति देने के उद्देश्य से शुरू की गई हैं।
कोहरे के कारण हेलिकॉप्टर से नहीं पहुंच सके कार्यक्रम स्थल
प्रधानमंत्री सुबह करीब 10:40 बजे दिल्ली से कोलकाता पहुंचे थे। इसके बाद वे हेलिकॉप्टर से ताहिरपुर के लिए रवाना हुए, लेकिन घने कोहरे के कारण हेलिकॉप्टर को हेलीपैड के ऊपर कुछ देर मंडराने के बाद वापस कोलकाता लौटना पड़ा। इसके चलते PM मोदी ने कार्यक्रम को फोन से वर्चुअली संबोधित किया।
बंगाल दौरे का राजनीतिक महत्व
बंगाल में वोटर्स लिस्ट के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) ड्राफ्ट जारी होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी का यह पहला दौरा है, जबकि बीते पांच महीनों में यह तीसरा बंगाल दौरा रहा। राजनीतिक जानकारों के अनुसार, आने वाले चुनावी माहौल को देखते हुए PM का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है।
असम दौरे पर जाएंगे PM मोदी
पश्चिम बंगाल के बाद प्रधानमंत्री मोदी आज शाम दो दिवसीय असम दौरे पर जाएंगे। असम में वे करीब ₹15,600 करोड़ के विकास प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।


