Sunday, December 28, 2025

PM Modi : प्रधानमंत्री मोदी ने बताया ऐतिहासिक करार, भविष्य की साझेदारी का मजबूत आधार

PM Modi , नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ओमान दौरे का आज दूसरा दिन है। इस दौरान मस्कट में आयोजित भारत–ओमान बिजनेस समिट को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने ओमान के साथ हुए फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि “हमारे आज के फैसले की गूंज आने वाले दशकों तक सुनाई देगी।” उन्होंने कहा कि यह समझौता न केवल व्यापारिक रिश्तों को मजबूती देगा, बल्कि दोनों देशों की अर्थव्यवस्थाओं को नई दिशा भी देगा।

Bilaspur Vivaad : सैंडविच के पैसे को लेकर दो पक्ष आमने-सामने, कई लोग घायल

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत और ओमान के रिश्ते भरोसे की मजबूत नींव पर बने हैं, दोस्ती की ताकत से आगे बढ़े हैं और समय के साथ ये संबंध और भी गहरे और व्यापक हुए हैं। उन्होंने कहा कि ओमान खाड़ी क्षेत्र में भारत का एक महत्वपूर्ण और विश्वसनीय साझेदार रहा है।

व्यापार और निवेश को मिलेगा बड़ा बढ़ावा

पीएम मोदी ने कहा कि फ्री ट्रेड एग्रीमेंट के जरिए दोनों देशों के बीच व्यापार, निवेश और तकनीकी सहयोग को नई गति मिलेगी। इस समझौते से भारतीय उद्योगों, खासकर एमएसएमई सेक्टर, स्टार्टअप्स और निर्यातकों को ओमान के बाजार तक आसान पहुंच मिलेगी। वहीं, ओमान के निवेशकों को भी भारत में बड़े अवसर प्राप्त होंगे।

रोजगार और आर्थिक विकास पर असर

प्रधानमंत्री ने कहा कि इस करार से दोनों देशों में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और आर्थिक विकास को मजबूती मिलेगी। उन्होंने विश्वास जताया कि यह समझौता आने वाले वर्षों में द्विपक्षीय व्यापार को कई गुना बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएगा।

रणनीतिक साझेदारी होगी और मजबूत

पीएम मोदी ने यह भी कहा कि भारत और ओमान केवल व्यापारिक साझेदार ही नहीं, बल्कि रणनीतिक और सांस्कृतिक रूप से भी जुड़े हुए देश हैं। समुद्री सुरक्षा, ऊर्जा, हरित हाइड्रोजन, आईटी और पर्यटन जैसे क्षेत्रों में सहयोग को और आगे बढ़ाया जाएगा।

.

Recent Stories