Monday, December 8, 2025

फिर छत्तीसगढ़ आ सकते हैं PM मोदी, 17-18 या 19 अगस्त को कर सकते हैं रायगढ़ का दौरा

रायगढ़। छत्तीसगढ़ में इसी साल के अंत में विधासभा चुनाव होने को है। चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां चुनावी मैदान में अपने अपने उम्मीदवारों को उतारने की तैयारी में जुट गए है। वहीं दूसरी ओर चुनाव सभा करने लगातार केंद्रीय मंत्रियों को छत्तीसगढ़ दौरा जारी है। हाल ही में पिछले महीने पीएम मोदी और अमित शाह छत्तीसगढ़ का दौरा किए। इसी बीच खबर आ रही है कि एक बार फिर पीएम मोदी छत्तीसगढ़ के रायगढ़ दौरे पर आ रहे हैं।जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी का 17, 18 या 19 अगस्त को पीएम मोदी छतीसगढ़ के रायगढ़ दौरे पर आ सकते हैं। इस दौरान रायगढ़ में पीएम की सभा भी होगी। जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी की सभा कोडातराई एयरपोर्ट में होगी। पीएम मोदी की सभा को लेकर प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने बैठक की है। साथ ही नितिन नवीन ने भी तैयारी को लेकर बैठक ली है।

.

Recent Stories