Sunday, December 7, 2025

PM Modi : भारत-रूस साझेदारी मोदी-पुतिन एक ही कार में रवाना, रेड कार्पेट वेलकम

PM Modi , नई दिल्ली: भारत और रूस के बीच वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आज शाम नई दिल्ली पहुंचे, जहाँ उनका स्वागत स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हवाई अड्डे पर किया। दोनों नेताओं के बीच दिखी यह गर्मजोशी भारत-रूस की पुरानी और अटूट दोस्ती की कहानी बयाँ करती है।

Baloda Bazar Incident : हृदय विदारक अलाव की चिंगारी बनी काल, झोपड़ी में जिंदा जली महिला

 एयरपोर्ट पर रेड कार्पेट वेलकम

रूसी राष्ट्रपति पुतिन का विमान जैसे ही इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा, प्रोटोकॉल तोड़ते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्हें रिसीव करने के लिए पहले से मौजूद थे।

  • गले मिलकर स्वागत: विमान से उतरते ही पुतिन और मोदी ने गर्मजोशी से एक-दूसरे को गले लगाया, जो दोनों देशों के शीर्ष नेताओं के बीच व्यक्तिगत तालमेल और मजबूत संबंधों का प्रतीक है।

  • रेड कार्पेट और गार्ड ऑफ ऑनर: पुतिन को हवाई अड्डे पर रेड कार्पेट वेलकम दिया गया, जिसके बाद उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया।

  • एक ही कार में प्रस्थान: दोनों राष्ट्राध्यक्षों ने प्रोटोकॉल को और खास बनाते हुए, एयरपोर्ट से एक ही कार में बैठकर आगे के कार्यक्रम के लिए प्रस्थान किया। यह दृश्य दोनों नेताओं के बीच की निकटता और साझेदारी की भावना को प्रदर्शित करता है।

 कुछ देर में प्राइवेट डिनर

आज रात, दोनों नेता द्विपक्षीय चर्चा से पहले एक प्राइवेट डिनर करेंगे। इस अनौपचारिक मुलाकात में दोनों नेता दोनों देशों से जुड़े महत्वपूर्ण और संवेदनशील मुद्दों पर चर्चा की शुरुआत करेंगे, जिससे कल होने वाले शिखर सम्मेलन की रूपरेखा तय हो सकेगी।

कल, भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में दोनों देशों के बीच रक्षा, व्यापार, ऊर्जा और अंतरिक्ष सहयोग सहित कई महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है। इस यात्रा को भारत और रूस के बीच विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

.

Recent Stories