Monday, December 8, 2025

PM Modi Aurangabad Speech : औरंगाबाद में बोले PM मोदी, बिहार को नहीं चाहिए ‘कट्टा सरकार’, चाहिए विकास की गारंटी

PM Modi Aurangabad Speech औरंगाबाद (बिहार)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने शुक्रवार को बिहार के औरंगाबाद ज़िले के देव मोड़ के पास एक विशाल जनसभा को संबोधित किया।इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर तीखा हमला बोला और कहा कि बिहार को “कट्टा सरकार” नहीं, बल्कि विकास करने वाली “डबल इंजन सरकार” चाहिए।

Chhattisgarh Elephant Terror : हाथियों का आतंक, खेत में व्यक्ति को कुचलने के बाद ग्रामीणों ने मशाल और पटाखों से भगाया झुंड, ग्राम प्रधान ने जारी की अपील

“फिरौती, दोनाली और रंगदारी” का जिक्र कर विपक्ष पर वार

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बिहार अब उस दौर में वापस नहीं जाना चाहता, जब राज्य में रंगदारी, फिरौती और दोनाली का बोलबाला था।उन्होंने बिना नाम लिए विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा –

“बिहार में फिरौती और कट्टा का दौर खत्म हो चुका है। अब जनता विकास, सड़क, शिक्षा और उद्योग चाहती है।”

पीएम ने कहा कि नीतीश कुमार और मोदी की गारंटी ही बिहार को आगे बढ़ा सकती है।

Supreme Court Verdict On Stray Dogs : छत्तीसगढ़ समेत सभी राज्यों को आदेश – 8 हफ्ते में हटाएं सड़कों से आवारा कुत्ते

डबल इंजन सरकार की उपलब्धियों का किया ज़िक्र

प्रधानमंत्री ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार ने बिहार में पिछले वर्षों में तेजी से विकास किया है।
उन्होंने कहा कि –

“एनडीए सरकार ने हर घर तक बिजली, सड़क और शुद्ध पानी पहुंचाया है।

अब हमारा लक्ष्य है – हर युवा को रोजगार और हर किसान को समृद्धि देना।”

मोदी ने दावा किया कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर बिहार को नए विकास पथ पर ले जा रही हैं।

मतदान प्रतिशत बढ़ने को बताया ‘एनडीए की वापसी’ का संकेत

पीएम मोदी ने कहा कि पहले चरण के विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड मतदान हुआ है, जो एनडीए की वापसी का संकेत देता है।
उन्होंने कहा –

“बिहार की जनता ने जो जोश दिखाया है, उससे साफ है कि नीतीश-मोदी की गारंटी पर जनता ने अपनी मुहर लगा दी है।”

प्रधानमंत्री ने महिलाओं, युवाओं, किसानों और नए मतदाताओं का आभार व्यक्त किया।

महिलाओं और युवाओं को बताया बिहार की ताकत

मोदी ने कहा कि बिहार की महिलाएं और युवा आज राज्य की असली ताकत हैं।उन्होंने कहा कि उज्ज्वला योजना, जनधन खाता, स्वनिधि योजना और स्टार्टअप इंडिया जैसे कार्यक्रमों से महिलाओं और युवाओं को सशक्त बनाया गया है।

.

Recent Stories