Thursday, September 19, 2024

UAE पहुंचे PM मोदी, गार्ड ऑफ ऑनर से स्वागत:कहा- लगता है अपने घर आया हूं; राष्ट्रपति अल नाहयान के साथ UPI लॉन्च किया

UAE में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करते हुए वहां के राष्ट्रपति जायद अल नाहयान। - Dainik Bhaskarप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को UAE पहुंच गए। यहां उनका स्वागत गार्ड ऑफ ऑनर के साथ हुआ। UAE के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने मोदी को गले लगाया।

सेरेमोनियल वेलकम के बाद दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय बैठक की। इसके बाद प्रधानमंत्री ‘अहलन मोदी’ (हेलो मोदी) कार्यक्रम में UAE में रह रहे भारतीय समुदाय के करीब 65 हजार लोगों को संबोधित भी करेंगे।

PM मोदी 14 फरवरी को राजधानी अबु धाबी में देश के पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन करेंगे। 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद यह PM मोदी का 7वां UAE दौरा है। वे PM के तौर पर पहली बार अगस्त 2015 में UAE गए थे।

उन्होंने 2018 और 2019 में भी UAE का दौरा किया था। 2019 में UAE सरकार ने मोदी को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ जाएद’ से नवाजा था। मोदी जून 2022 और जुलाई 2023 में दुबई गए थे। इस दौरान राष्ट्रपति अल नाहयान ने उन्हें फ्रेंडशिप बैंड भी बांधा था।

.

Related Posts

Comments

Recent Stories