पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को 73 साल बाद थॉमस कप में जीतने वाले बैडमिंटन खिलाड़ियों और उबेर कप में भाग लेने वाली महिला खिलाड़ियों से मुलाकात की। उन्होंने बधाई देते हुए कहा कि आप सभी ने देश की शान बढ़ाई है। पीएम ने चोटिल होने के बाद भी मैच खेलने के लिए एचएस प्रणय की तारीफ है। साथ ही उबर कप में भाग लेने वाली सबसे कम उम्र की महिला खिलाड़ी उन्नति हुड्डा से भी उनके अनुभव जाने।