कोरबा-कटघोरा। पड़ोसी जिला सूरजपुर में संचालित शासकीय उचित मूल्य (PDS) की दुकान से चोरी हुए 50 बोरी (25 क्विंटल) सरकारी चावल का मामला कटघोरा में उजागर हुआ। सूरजपुर पुलिस ने कटघोरा से दो किराना व्यापारियों को गिरफ्तार किया है। चोरी में प्रयुक्त पिकअप वाहन और चावल भी जब्त कर लिया गया है। जांच के दायरे में कुछ राइस मिलर भी संभावित तौर पर शामिल हैं।
दुर्ग जिला अस्पताल में हादसा, नर्स ने दिया इंजेक्शन, इलाज के बाद ठीक हो रहे युवक की मौत
जानकारी के मुताबिक, सूरजपुर जिले की एक स्व सहायता समूह द्वारा संचालित PDS दुकान का ताला तोड़कर चावल चोरी किया गया। ग्रामीणों ने चोरी के समय संदिग्ध पिकअप (सीजी 12 बीपी 9689) को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन चालक और वाहन फरार हो गए। पीडीएस दुकान संचालक के द्वारा मामला पुलिस में दर्ज कराया गया।
पुलिस ने छानबीन के बाद कटघोरा निवासी पवन और उसके पुत्र को हिरासत में लिया। इनके निशानदेही पर चोरी में प्रयुक्त पिकअप वाहन और सरकारी चावल जब्त किए गए। पुलिस की इस कार्रवाई से कटघोरा में देर शाम हड़कंप मच गया।


