Sunday, July 27, 2025

पटना चंदन मिश्रा मर्डर केस: सामने आई आरोपियों की नई तस्वीर, हत्या से पहले गली में प्लानिंग करते हुए आए नजर

Chandan Mishra Murder Case: पटना के पारस अस्पताल में ICU में भर्ती चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपियों के कई वीडियो और फोटो सामने आ रहे हैं. हाल ही में एक सीसीटीवी के फुटेज में दिख रहा है कि कैसे सभी पांच आरोपी पटना के पारस अस्पताल में चंदन मिश्रा की हत्या को लेकर प्लानिंग करते दिख रहे हैं. ये फुटेज समनपुरा गली का बताया जा रहा है.

Latest and Breaking News on NDTV

वीडियो में दिखे प्लानिंग करते हुए

सीसीटीवी फुटेज के अनुसार पांचों हत्यारे आपस में बात करते हैं और फिर कुछ ही सेकंड बाद वहां से सभी साथ में निकल जाते हैं. इससे पहले हत्यारो की अस्पताल में घुसते हुए और अस्पताल के बाहर बंदूक लहराते हुए वीडियो सामने आई थी.

पुलिस को मिली थी बड़ी कामयाबी

बीते दिन बिहार पुलिस की STF टीम को बड़ी सफलता मिली थी. पुलिस टीम ने इस मामले में 5 शूटरों की पहचान करके मुख्य आरोपी के रूप में तौसीफ बादशाह को हिरासत में ले लिया था. पटना के फुलवारी शरीफ से छापेमारी के बाद तौसीफ बादशाह को पकड़ा गया. मुख्य आरोपी तौसीफ पटना के संत केरेंस स्कूल से पढ़ा है. सूत्रों की माने तो तौसीफ इस मामले की मुखिया आरोपी है.

अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज के जरिए हुई थी पहचान

पटना के पारस हॉस्पिटल में भर्ती चंदन मिश्रा की हत्या के समय सीसीटीवी फुटेज में सभी 5 आरोपी नजर आए थे. इन सभी की पहचान कर ली गई है. साथ ही मुख्य आरोपी तौसीफ बादशाह को हिरासत में लिया गया. तौसीफ सीसीटीवी वीडियो में सबसे आगे नजर आया था.

Latest and Breaking News on NDTV

‘वर्चस्व की लड़ाई में हुई हत्या’

चंदन मिश्रा मर्डर केस में पटना के SSP कार्तिकेय शर्मा ने बताया था कि पटना पुलिस चंदन मिश्रा के हत्यारे तक पहुंच चुकी है. वर्चस्व की लड़ाई और आपसी रंजिश की वजह से चंद्र मिश्रा की हत्या हुई.

.

Recent Stories