Monday, December 8, 2025

Pastor Ban: आस्था नहीं, पहचान की लड़ाई, ग्रामीण बोले- संस्कृति से समझौता नहीं

Pastor Ban भानुप्रतापपुर, कांकेर | 12 अक्टूबर 2025| छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में धर्मांतरण के खिलाफ ग्रामीणों का विरोध तेज़ होता जा रहा है। जिले के भानुप्रतापपुर ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम टेकाठोडा (कच्चे) ने अब औपचारिक रूप से ईसाई धर्म प्रचारकों जैसे पास्टर, पादरी और धर्म परिवर्तन करा चुके व्यक्तियों के गांव में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है।

गांव की ग्राम सभा द्वारा पारित सर्वसम्मत निर्णय के तहत यह कदम उठाया गया है। ग्रामीणों ने गांव के मुख्य प्रवेश द्वार पर एक बड़ा बोर्ड भी लगाया है, जिसमें साफ तौर पर लिखा गया है कि किसी भी प्रकार के धर्मांतरण या धार्मिक आयोजन के उद्देश्य से गांव में प्रवेश वर्जित है।

SIP में निवेश करने वालों के लिए सुनहरा मौका, 15 साल में बढ़ेगी संपत्ति

12वां गांव बना टेकाठोडा

टेकाठोडा (कच्चे) कांकेर जिले का 12वां गांव बन गया है, जिसने इस प्रकार का निर्णय लिया है। इससे पहले भी कई गांवों में इसी तरह के प्रतिबंध लगाए जा चुके हैं।

Trump Modi Meeting : ट्रंप और मोदी की संभावित मुलाकात पर वैश्विक निगाहें

धर्म विशेष से नहीं, ‘प्रलोभन देकर धर्मांतरण’ से है विरोध

गांव के लोगों का कहना है कि उनका विरोध किसी धर्म विशेष से नहीं है, बल्कि प्रलोभन देकर कराए जा रहे धर्मांतरण के खिलाफ है। उन्होंने बताया कि गांव में लगभग आठ परिवारों ने हाल ही में धर्म परिवर्तन किया है, जिससे गांव की सांस्कृतिक और सामाजिक संरचना पर असर पड़ा है।

.

Recent Stories