ट्रेन टिकटों की बुकिंग, खासतौर से तत्काल टिकट बुकिंग को लेकर यात्रियों में खास दिलचस्पी रहती है। लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रही कुछ खबरों ने यात्रियों के बीच भ्रम की स्थिति पैदा कर दी थी।
वायरल पोस्ट्स में दावा किया जा रहा था कि 15 अप्रैल से तत्काल टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव होने जा रहा है और बुकिंग की समय-सारणी को लेकर नई व्यवस्था लागू की जाएगी। इन अफवाहों के बीच यात्रियों में चिंता और असमंजस की स्थिति पैदा हो गई थी।
आईआरसीटीसी ने इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक आधिकारिक पोस्ट जारी कर बताया, सोशल मीडिया पर कुछ भ्रामक पोस्ट वायरल हो रहे हैं, जिनमें तत्काल और प्रीमियम तत्काल टिकटों की बुकिंग टाइमिंग को लेकर गलत जानकारी दी जा रही है। यात्रियों को सूचित किया जाता है कि एसी और नान-एसी क्लास के लिए तत्काल या प्रीमियम तत्काल टिकट बुकिंग समय में कोई बदलाव प्रस्तावित नहीं है।