पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज आ जाए ऐसा सोचा भी नहीं जा सकता है। पाकिस्तानी किसी भी मुल्क में हो भारत के साथ उसकी नफरत सामने आ ही जाती है। ऐसा ही कुछ ब्रिटेन की राजधानी लंदन में देखने को मिला है। दरअसल, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने सख्त तेवर दिखाए हैं। भारत ही नहीं विदेशों में भी इस हमले के खिलाफ लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे है। ऐसे में लंदन स्थित पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर भारतीय छात्रों और प्रवासी भारतीयों ने शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया।
These m0therfukers are Pakistani diplomats at the Pakistani Embassy in London! They are doing gestures of cutting throats!!! These people aren’t human they’re Satanic! When they wonder why the world causes them terrorist state! pic.twitter.com/No3eUq1oZ5
— JIX5A (@JIX5A) April 25, 2025
पाकिस्तान की शर्मनाक करतूत
भारतीय छात्र और प्रवासी भारतीय जिस समय प्रदर्शन कर रहे थे उसी दौरान पाकिस्तान की तरफ से शर्मनाक हरकत की गई। लंदन स्थित पाकिस्तान उच्चायोग से बाहर आकर पाकिस्तान के एक अधिकारी ने विंग कमांडर अभिनंदन की चाय पीते हुए तस्वीर दिखाई और गला काटने जैसा इशारा किया।
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने जताया शोक
लंदन में पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर जुटे भारतीय समुदाय के लोगों ने पाकिस्तान पर आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप भी लगाया। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए 26 लोगों की मौत पर शोक जताया। भारतीय झंडे, बैनर और तख्तियां थामे प्रदर्शनकारियों ने भारत माता की जय और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।
कौन हैं अभिनंदन
बता दें कि, अभिनंदन वर्धमान भारतीय वायुसेना के वो जांबाज अधिकारी हैं जिन्होंने 2019 के पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान में घुसकर जवाबी कार्रवाई की थी। अभिनंदन ने पाकिस्तान का F 16 फाइटर जेट गिराया था इस दौरान उनका प्लेन भी क्रेश हो गया था। प्लेन क्रेश होने के बाद अभिनंदन को पाकिस्तान ने पकड़ लिया था। इसके बाद भारत ने सख्त तेवर दिखाए थे जिसके बाद पाकिस्तान ने अभिनंदन को छोड़ा था।
भारत ने दी है सख्त चेतावनी
इस बीच यहां यह भी बता दें कि, पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहा था कि भारत पहलगाम हमले में शामिल हर आतंकवादी और इसकी साजिश में शामिल रहे लोगों की पहचान करेगा, उनका पता लगाएगा और उन्हें उनकी कल्पना से बड़ी सजा देगा।