पाकिस्तानी यूट्यूबर और पूर्व पुलिसकर्मी नासिर ढिल्लो का खालिस्तानी कनेक्शन सामने आया है। वहअपने यूट्यूब चैनल और वीडियो के ज़रिए खालिस्तानी एजेंडा चला रहा है। नासिर ढिल्लो ने कई ऐसे वीडियो सोशल मीडिया में डाले जिसके जरिए भारत में माहौल खराब करने की साजिश रची गई। नासिर ने भारत के पंजाब के फरीदकोट जिले के कोटकपूरा इलाके में हुई गुरु ग्रन्थ साहिब की बेअदबी मामले पर भी कई वीडियो बनाए थे।
किसके कहने पर बनाया भड़काऊ वीडियो?
जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान स्थित पंजाब पुलिस के पूर्व सब इंस्पेक्टर नासिर ढिल्लो ने ISI के कहने पर भड़काऊ वीडियो बनाया था। आईएसआई और खालिस्तान कनेक्शन किसी से छिपा नही है। कई खालिस्तानी आतंकियों को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई शह देती रही है। नासिर ढिल्लो ने सोशल मीडिया अपने कई वीडियो को वायरल किया था जिसमे वह पंजाब राज्य के सिखों को भड़का रहा था।
नासिर ढिल्लो खासतौर पर भारत की पंजाब पुलिस के कर्मियों को टारगेट करके कह रहा है कि पुलिस की ऐसी वर्दी पहनने का क्या फायदा जिससे कौम को फायदा ना हो। आपके सिख भाइयों को इंसाफ ना मिले, ऐसी पुलिस की वर्दी उतार दो और बेअदबी का सिखों और सिविलियन के साथ मिलकर बदला लो और जवाब दो।
माहौल खराब करना चाहता था नासिर ढिल्लो
दरअसल,आईएसआई की शह पर पूर्व सब इंस्पेक्टर नासिर ढिल्लो पंजाब में सांप्रदायिक माहौल खराब करना चाहता है ताकि खालिस्तान को भारत के पंजाब में अपना नेटवर्क बढ़ाने में मदद मिल सके। नासिर ढिल्लो अपने वीडियो में पंजाब पुलिसकर्मियों को ये भी कहा रहा है कि जब तक खून नहीं बहेगा तब तक हमारी कौम की तकदीर नहीं बदलेगी।
पंजाब के सिखों को लेकर दिया ये बयान
इतना ही नहीं खालिस्तान के कहने पर नासिर ढिल्लो पंजाब के पुलिसकर्मियों को पूरा पूरा सपोर्ट करने की बात कर रहा है। वीडियो में नासिर ढिल्लो पाकिस्तान के पंजाब के सिखों के बारे में बोल रहा है कि हम लोग पाकिस्तान के पंजाब के रहने वाले सिखों को अपना भाई मानते है उन्हें पूरा सपोर्ट करते हैं।
दरअसल, पंजाब में गिरफ्तार जसवीर नामक शख्स ने पूछताछ में बताया था कि नासिर ढिल्लो ने उन्हें और अन्य यूट्यूबर्स, जैसे ज्योति मल्होत्रा, का संपर्क आईएसआई से करवाया और जासूसी गतिविधियों में शामिल किया। ढिल्लो कथित तौर पर यूट्यूबर की आड़ में भारतीय सोशल मीडिया क्रिएटर्स को अपने जाल में फंसाता था और उन्हें पाकिस्तान बुलाकर जासूसी के लिए तैयार करता था।