रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में बजट सत्र के बीच बीजेपी विधायकों (CG BUDGET SESSION 2023) ने सत्तापक्ष पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. भाजपा विधायकों ने विशेषाधिकार हनन का मुद्दा उठाया. आरक्षण विषय पर अभिभाषण में शब्दों के फ्रॉड का आरोप लगाया है.
विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि अंग्रेजी में अलग और हिंदी में अभिभाषण (CG BUDGET SESSION 2023) अलग है. अंग्रेजी में कम और हिंदी में अभिभाषण का पैराग्राफ अधिक है.
वहीं बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि राज्यपाल के साथ फ्रॉड हुआ, जिस अभिभाषण को (CG BUDGET SESSION 2023) स्वीकृत नहीं किया, उस भाषण की प्रतियां बांटी गई है.
इस पर मंत्री शिव डहरिया ने कहा कि हमने आरक्षण पर वो लाइन रखी है, भाजपा क्या आरक्षण का विरोध कर रही है. सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोक झोक हुई.
नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि विधानसभा और लोकसभा में कानून बनाता है, पढ़ने के लिए राज्यपाल (CG BUDGET SESSION 2023) को अलग कॉपी दी है. सत्तापक्ष की दखलंदाजी से विपक्ष नाराज. सदन ने आरोपों का दौर जारी है. हंगामे के मध्य सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई है.