Sunday, December 7, 2025

जशपुर में ऑपरेशन आघात की बड़ी सफलता, दो ट्रकों से 200 बोरी अवैध गुटखा बरामद

जशपुर, 29 नवंबर। नशे के खिलाफ चल रहे विशेष अभियान ‘ऑपरेशन आघात’ के तहत जशपुर पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी सफलता हासिल की है। थाना लोदाम पुलिस ने अवैध गुटखा परिवहन के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए दो ट्रकों से कुल 200 बोरी गुटखा जब्त किया है। यह कार्रवाई जिले में नशा माफिया के खिलाफ पुलिस की अब तक की प्रमुख उपलब्धियों में से एक मानी जा रही है।

कैसे हुई कार्रवाई?

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देशन में जिले में अवैध नशे के उत्पादों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस को सूचना मिली कि दो ट्रकों में भारी मात्रा में गुटखा की खेप दूसरे राज्य में खपाने के लिए ले जाई जा रही है।

सूचना मिलते ही लोदाम थाना प्रभारी और पुलिस टीम हरकत में आई और हाईवे पर रणनीतिक तरीके से घेराबंदी की गई। कुछ ही देर बाद पुलिस ने संदिग्ध ट्रकों—

  • UP 78-0511

  • UP 78-KT-7986

को रोकने में सफलता पाई।

मिला भारी मात्रा में अवैध गुटखा

जांच के दौरान दोनों वाहनों से कुल 200 बोरी अवैध गुटखा बरामद हुआ, जिसकी बाजार कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने दोनों ट्रकों को जब्त कर लिया है और मामले में आगे कार्रवाई जारी है।

SSP शशि मोहन सिंह का बयान

उन्होंने कहा कि जिले में नशे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई और भी तेज की जाएगी। अवैध कारोबार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

.

Recent Stories