Friday, April 18, 2025

Ola Electric Scooter देने वाला है शानदार ADAS Feature, सामने आया ये नया VIDEO…

ओला इलेक्ट्रिक वर्तमान में देश की सबसे अधिक बिकने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर (Ola Electric Scooter) निर्माता कंपनी बन चुकी है और इसका एक बड़ा कारण यह है कि कंपनी फीचर्स (Features) व तकनीक (Technology) के मामलें में अन्य प्रतिस्पर्धियों से बहुत आगे है. वर्तमान में ओला एस1 प्रो बहुत ही आधुनिक स्कूटर (Scooter) है लेकिन कंपनी इसे लगातार अपडेट करने में लगी रहती है. हाल ही में ओला के सीईओ भाविष अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो शेयर किया है जिसमें ओला के नए तकनीक को देखा जा सकता है.नए वीडियो में ओला (Ola ) अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर पर एडीएएस टेस्टिंग करती दिख रही है. एडीएएस (ADAS) यानी एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम सेफ्टी फीचर्स का एक समूह है, जिसकी मदद से ड्राइवर व यात्रियों की सुरक्षा की जाती है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एस1 प्रो पर फ्रंट-फेसिंग कैमरा व मेक शिफ्ट स्क्रीन लगाया गया है. ओला के सीईओ भाविष अग्रवाल ने कहा कि इसके बारे में डेमो के माध्यम से अधिक जानकारी देंगे. ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) लगातार इस पर काम कर रही है और आने वाले समय में इसे लाया जा सकता है.वीडियो में देखा जा सकता है कि एस1 प्रो (Ola S1 Pro) पर फ्रंट-फेसिंग कैमरा व मेक शिफ्ट स्क्रीन लगाया गया है. इसमें स्कूटर के रास्ते को ब्लू बॉक्स में देखा जा सकता है, वहीं यह भी देखा जा सकता है कि कैमरा सड़क की अन्य वाहनों को डिटेक्ट कर रहा है. इस एडीएस सिस्टम को ओला स़ड़क पर टेस्ट करते हुए देखा जा सकता है. अगर यह टेस्ट सफल होता है तो आने वाले दिनों में ओला ई स्कुटर दुनिया का सबसे अत्याधुनिक और कारों में मिलने वाले फिचर्स के साथ लैस होगा.

.

Recent Stories