Monday, December 8, 2025

Nursing Admission 2025 : राज्य के नर्सिंग महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ी

Nursing Admission 2025 रायपुर। राज्य के नर्सिंग महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि तीन दिन बढ़ा दी गई है। अब विद्यार्थी 17 अक्टूबर, शाम 5 बजे तक नर्सिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इस वर्ष 2025 में काउंसलिंग के माध्यम से बी.एस.सी. नर्सिंग, एम.एस.सी. नर्सिंग, पोस्ट बेसिक बी.एस.सी. नर्सिंग और पोस्ट बेसिक डिप्लोमा इन साइकियाट्रिक नर्सिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाएगा। पहले इन पाठ्यक्रमों के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 14 अक्टूबर थी जिसे अब बढ़ाकर 17 अक्टूबर कर दिया गया है।

काउंसलिंग समिति के अध्यक्ष ने इस संबंध में सूचना जारी कर दी है। प्रवेश, काउंसलिंग और आवंटन से जुड़ी सभी जानकारियां चिकित्सा शिक्षा संचालनालय की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

विद्यार्थियों से अपील की गई है कि वे निर्धारित समय सीमा के भीतर आवेदन कर अपने प्रवेश की प्रक्रिया को सुनिश्चित करें।

.

Recent Stories