Tuesday, December 9, 2025

अस्पताल में नवजात मौत कांड: 4 मासूमों की डेथ पर बोले मंत्री सिंहदेव, कहा- हमने 4 बच्चों को खोया है, दुखद स्थिति है

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा 4 नवजात शिशुओं की मौत हो गई है. परिजनों ने इसे लेकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इस पर छत्तीसगढ़ के मंत्री सिंहदेव ने कहा कि मुख्यमंत्री बघेल से बात हुई है, पहले रोड से जा रहे थे, लेकिन अब तत्काल हेलीकॉप्टर उपलब्ध करवाएं, तो वे विशेषज्ञ के साथ निकल रहे हैं.सिंहदेव ने कहा कि बिजली न होने की बात जांच का विषय है. बिजली का बैकअप भी होता है, जनरेटर भी था. 2020 में भी ऐसी घटना घटी थी, जिसमें हमने 1 दिन में 4 से 5 बच्चें खोए थे. उसके बाद आज हमने 4 बच्चों को खोया है, दुखद स्थिति है.

.

Recent Stories