Tuesday, December 9, 2025

नए उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने की दलों से अपील– संसद में संवाद को दें प्राथमिकता

नई दिल्ली. भारत के नव निर्वाचित उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति सीपी राधाकृष्णन ने मंगलवार को संसद में मौजूद विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं से पहली औपचारिक मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सभी दलों से सदन की कार्यवाही को सुचारू रूप से संचालित करने में सहयोग की अपील की।

राधाकृष्णन ने कहा कि संसद लोकतंत्र का मंदिर है और यहां होने वाली बहसें संसदीय परंपराओं और मर्यादाओं के अनुरूप होनी चाहिए। उन्होंने आगाह किया कि किसी को भी ‘लक्ष्मण रेखा’ पार नहीं करनी चाहिए। उपराष्ट्रपति ने जोर देकर कहा कि सदन देश की जनता के प्रतिनिधियों की गरिमा और लोकतांत्रिक आदर्शों का प्रतीक है, इसलिए विवाद या व्यवधान की जगह संवाद और रचनात्मक बहस को प्राथमिकता दी जानी चाहिए।

.

Recent Stories