Monday, December 8, 2025

Whatsapp में आया नया फीचर, जानें यूजर्स को क्या मिलेगा नया एक्सपीरियंस …

यूजर्स के लिए Whatsapp कुछ न कुछ नया फीचर लॉन्च करता रहता है. इसी कड़ी में इंस्टैंट मैसेजिंग एप में एक नया फीचर एड किया गया है. इस नए फीचर के अंतर्गत अब आप वाइस नोट्स को स्टेटस अपडेट में शेयर कर सकते हैं. फिलहाल यूजर्स अपने फोटो या वीडियो को ही स्टेटस बनाकर शेयर कर सकते हैं. इसमें अब वाइस नोट के रूप में नया फीचर जोड़ा गया है. हालांकि यह फीचर एंड्रायड के बीटा वर्जन में उपलब्ध है, लेकिन जल्द ही यह सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा.बता दें कि यह फीचर स्टेटस सेक्शन में मिलेगा. इस फीचर के अंतर्गत यूजर्स वाइस नोट तैयार कर शेयर कर सकेंगे. यही नहीं, रिकॉर्डिंग को शेयर करने से पहले डिलीट करने का भी ऑप्शन मिलेगा. आने वाले एक-दो हफ्तों में यह फीचर सभी एंड्रायड यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगा.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वाट्सएप के नए फीचर में 30 सेकंड का वाइस नोट शेयर कर सकते हैं. जो भी स्टेटस अपडेट शेयर किए जाएंगे, वे एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होंगे. फोटो और वीडियो की तरह वाइस नोट भी स्टेटस से 24 घंटे के भीतर डिसअपीयर हो जाएगा.जैसा कि बाकी स्टेटस ऑप्शन यानी फोटो, वीडियाे या टेक्स्ट के लिए सुविधा है, उसी तरह वाइस नोट को भी आसानी से डिलीट किया जा सकता है. जो भी यूजर्स गूगल प्ले स्टोर से लेटेस्ट बीटा वर्जन इंस्टाल करते हैं तो उन्हें यह फीचर उपलब्ध हो जाएगा. बाकी के लिए यह आने वाले दिनों में उपलब्ध होगा.

.

Recent Stories