Monday, July 28, 2025

गीला और सूखा कचरा अलग-अलग लेने में लापरवाही पड़ी भारी, नगर निगम ने की 6 ड्राइवर और हेल्पर की सेवा समाप्त, नागरिकों पर भी लगा लाखों का जुर्माना

रायपुर. नगर निगम के द्वारा आम नागरिकों के घरों से गीला और सूखा कचरा अलग-अलग लेने के अभियान के तहत शनिवार को कचरा लेने में लापरवाही करने पर 3 ड्राइवरों और 3 हेल्परों की सेवाएं समाप्त कर दी गई. वहीं कचरा अलग-अलग नहीं देने वालों पर भी जुर्माना वसूली की कार्रवाई तेज कर दी गई है.

निगम के अपर आयुक्त सुनील चंद्रवंशी ने बताया कि निगमायुक्त मयंक चतुर्वेदी के निर्देश पर ड्राइवर अश्वनी कुमार पुराणिक, जितेंद्र बघेल और हिमांशु उइके समेत हेल्पर टिकेश्वर, भोलाराम यादव और राजेश मार्कण्डे को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया. ये लोग आम नागरिकों के घरों से गीला और सूखा कचरा अलग-अलग लेने के कार्य में लगातार लापरवाही बरत रहे थे. समझाइश के बाद भी नहीं मानने पर इनके खिलाफ कार्रवाई की गई.

गीला और सूखा कचरा अलग-अलग कर देने के लिए आम नागरिकों से भी लगातार अपील की जा रही है. साथ ही अब ऐसा नहीं करने पर जुर्माने की भी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. निगम क्षेत्र के सभी दस जोनों के 754 नागरिकों द्वारा गीला और सूखा कचरा अलग अलग नहीं देने पर 1,07,500 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है.

.

Recent Stories