Monday, December 8, 2025

Neela Dram Kaand : नीले ड्रम कांड, जेल में बंद मुस्कान रस्तोगी ने बेटी को दिया जन्म, पति की जन्मतिथि पर ही हुई डिलीवरी; अब सवाल—बच्चा किसका?

Neela Dram Kaand :  लखनऊ। नीले ड्रम में पति की लाश को सीमेंट में दबाकर हत्या करने के सनसनीखेज मामले में जेल में बंद मुस्कान रस्तोगी ने रविवार 24 नवंबर की शाम 6.50 बजे एक बेटी को जन्म दिया। डॉक्टरों ने उसकी नॉर्मल डिलीवरी कराई। खास बात यह है कि जिस पति सौरभ राजपूत की हत्या के आरोप में मुस्कान जेल में है, उसी सौरभ का जन्म भी 24 नवंबर को हुआ था।

दूसरी बेटी का जन्म, पहली बेटी नाना-नानी के पास

यह मुस्कान की दूसरी बेटी है। बड़ी बेटी पीहू वर्तमान में अपने नाना-नानी के साथ रह रही है।
23 नवंबर की रात मुस्कान की तबीयत बिगड़ने पर जेल के डॉक्टरों ने उसका चेकअप किया और फिर अल्ट्रासाउंड के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर किया।

जेल सुपरिटेंडेंट डॉ. वीरेश राज शर्मा ने बताया कि मुस्कान को गायनिक वार्ड में भर्ती किया गया था। HOD डॉ. शगुन के अनुसार, नवजात का वजन ढाई किलो है और पांच डॉक्टरों की टीम ने उसकी नॉर्मल डिलीवरी कराई। बच्चे और माँ दोनों की हालत सामान्य है।

.

Recent Stories