Naxalite surrender बस्तर, छत्तीसगढ़ | 16 अक्टूबर 2025| छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांति स्थापना की दिशा में एक और बड़ी उपलब्धि दर्ज की गई है। आज दोपहर 2 बजे, बस्तर में 50 खूंखार नक्सलियों ने राज्य के गृहमंत्री विजय शर्मा की मौजूदगी में आत्मसमर्पण कर दिया। इस अवसर पर बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी. भी विशेष रूप से मौजूद रहे।
Nursing Admission 2025 : राज्य के नर्सिंग महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ी
कांकेर के पखांजूर से लाए गए थे नक्सली
इन सभी नक्सलियों ने हाल ही में कांकेर जिले के पखांजूर क्षेत्र में आत्मसमर्पण किया था और अब उन्हें औपचारिक रूप से पुनर्वास नीति के तहत बस्तर में प्रस्तुत किया गया। सरेंडर कार्यक्रम का आयोजन कामतेड़ा BSF कैंप में किया गया था, जहां नक्सलियों ने हथियार डाल कर मुख्यधारा में लौटने का संकल्प लिया।
Pankaj Dheer : टीवी इंडस्ट्री को लगा बड़ा झटका, नहीं रहे ‘महाभारत’ के कर्ण पंकज धीर
सरेंडर करने वाले नक्सलियों की पहचान
सरेंडर करने वालों में शामिल हैं:
-
SZC (साउथ जोनल कमेटी) के वरिष्ठ सदस्य राजमन उर्फ राजमोहन
-
SZC का ही दूसरा सदस्य राजू सलाम
-
ACM (एरिया कमेटी मेंबर) मीना नेताम
इनमें से 18 पुरुष और 32 महिला नक्सली शामिल हैं, जो लंबे समय से नक्सली संगठन से जुड़े हुए थे।


