नई दिल्ली। बांग्लादेश में एक हिंदू युवक की हत्या के विरोध में भारत में आक्रोश देखने को मिला है। इस घटना के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने देश के 6 प्रमुख शहरों में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की और केंद्र सरकार से सख्त कूटनीतिक कदम उठाने की अपील की।
VHP कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि बांग्लादेश में लगातार हिंदू समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है और वहां अल्पसंख्यकों की सुरक्षा गंभीर चिंता का विषय बन चुकी है। प्रदर्शन के दौरान बैनर-पोस्टर के माध्यम से घटना की निंदा की गई और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई।
इधर, इस मामले ने कूटनीतिक स्तर पर भी हलचल पैदा कर दी है। ढाका में भारतीय उच्चायुक्त को बांग्लादेश सरकार ने तलब किया है। सूत्रों के अनुसार, दोनों देशों के बीच इस संवेदनशील मुद्दे पर बातचीत हुई है। भारत की ओर से बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई गई है।
विदेश मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि भारत पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए है और बांग्लादेश सरकार से न्याय सुनिश्चित करने की अपेक्षा रखता है। वहीं, देश में हो रहे प्रदर्शनों के चलते यह मामला अब अंतरराष्ट्रीय ध्यान का केंद्र बनता जा रहा है।


