नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड मामले में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है। दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट ने शुक्रवार को कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी को नोटिस जारी किया है। यह नोटिस मामले की दूसरी सुनवाई के दौरान जारी किया गया।
मामले में केवल गांधी परिवार ही नहीं, बल्कि अन्य प्रमुख नामों को भी नोटिस जारी हुआ है। इनमें सैम पित्रोदा, सुमन दुबे, सुनील भंडारी, मेसर्स यंग इंडिया और मेसर्स डोटेक्स मर्केंडाइज प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं। अदालत ने सभी को मामले में जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए हैं।
यह मामला नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़ी कथित वित्तीय अनियमितताओं और धोखाधड़ी से जुड़ा है, जिसकी शिकायत भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने की थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि यंग इंडिया लिमिटेड के जरिए संपत्तियों का दुरुपयोग किया गया।