Monday, December 8, 2025

Narmada Parikrama accident :  नर्मदा परिक्रमा के लिए जा रही बस पलटी, एक महिला की मौत, 55 यात्री घायल

Narmada Parikrama accident :  नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में शुक्रवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। ‘नर्मदा परिक्रमा’ के लिए तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही बस बैगुर गांव के पास पलट गई, जिसमें एक महिला की मौत हो गई और 55 यात्री घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

Chhattisgarh liquor sale: त्योहार का वित्तीय असर: दिवाली पर शराब की बिक्री ने बाजार को दी नई रफ्तार

नर्मदा परिक्रमा के लिए रवाना हुई थी बस

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बस में इंदौर और धार जिलों के 56 यात्री सवार थे। यह बस 29 अक्टूबर को इंदौर से रवाना हुई थी और बड़वानी पहुंची थी, जहां श्रद्धालुओं ने एक दिन विश्राम किया। शुक्रवार सुबह तीर्थयात्री अपनी आगे की यात्रा के लिए रवाना हुए थे, तभी यह हादसा हो गया।

डिवाइडर से टकराने के बाद पलटी बस

बड़वानी के पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर ने बताया कि बस फिसलने के बाद डिवाइडर से टकराकर पलट गई।
उन्होंने कहा, “अगर बस सड़क किनारे की खाई में गिर जाती, तो हादसा और भी भयावह हो सकता था।”

घायलों का अस्पताल में इलाज जारी

हादसे में घायल 15 लोगों को बड़वानी जिला अस्पताल रेफर किया गया है, जबकि बाकी यात्रियों का इलाज खेतिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। मृतक महिला की पहचान अभी नहीं हो पाई है।

स्थानीय लोगों और बचाव दल ने बचाई जानें

दुर्घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों, राज्य आपदा आपातकालीन प्रतिक्रिया बल (SDERF) और पुलिस ने संयुक्त रूप से राहत और बचाव कार्य चलाया।करीब दो से तीन घंटे की मशक्कत के बाद बस में फंसे दो यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

बस चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खोया

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बस चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण बस पलट गई।घटना की सूचना मिलने पर पानसेमल के भाजपा विधायक श्याम बर्डे भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव को इस हादसे की जानकारी दी।

.

Recent Stories