Naga Chaitanya , मुंबई। साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता नागा चैतन्य एक बार फिर सुर्खियों में हैं। एक तरफ उनकी एक्स वाइफ और अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु की शादी की खबरों ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है, वहीं दूसरी ओर नागा चैतन्य और उनकी पत्नी शोभिता धूलिपाला को लेकर पापा बनने की चर्चाएं तेज हो गई हैं। हालांकि, इस पूरे मामले में अब तक किसी भी तरह की आधिकारिक पुष्टि सामने नहीं आई है।
कोरबा मेडिकल कॉलेज में फिर चोरी, 20 दिन में तीसरी वारदात से हड़कंप
बताया जा रहा है कि सामंथा ने हाल ही में अपनी निजी जिंदगी को लेकर नया फैसला लिया है, जिसे लेकर उनके फैंस उन्हें बधाइयां दे रहे हैं। सामंथा और नागा चैतन्य का रिश्ता कुछ साल पहले टूट गया था, जिसके बाद दोनों अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ते नजर आए। तलाक के बाद जहां सामंथा अपने करियर और पर्सनल लाइफ पर फोकस करती दिखीं, वहीं नागा चैतन्य ने भी दोबारा शादी कर नई शुरुआत की।
नागा चैतन्य ने पिछले साल अभिनेत्री शोभिता धूलिपाला से शादी की थी। दोनों की जोड़ी को फैंस ने काफी पसंद किया और शादी के बाद से ही यह कपल लाइमलाइट में बना हुआ है। अब सोशल मीडिया पर ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि शादी के करीब एक साल बाद शोभिता प्रेग्नेंट हो सकती हैं। कुछ तस्वीरों और सार्वजनिक कार्यक्रमों में उनकी मौजूदगी के बाद से ये चर्चाएं और तेज हो गई हैं।
हालांकि, नागा चैतन्य और शोभिता की तरफ से अभी तक इस बारे में कोई बयान नहीं दिया गया है। न ही कपल ने प्रेग्नेंसी से जुड़ी खबरों की पुष्टि की है। ऐसे में इसे महज अफवाह या फैंस की अटकलें ही माना जा रहा है। फिल्म इंडस्ट्री में अक्सर इस तरह की चर्चाएं चलती रहती हैं, जिन पर तब तक भरोसा नहीं किया जा सकता, जब तक खुद सितारे इस पर मुहर न लगाएं।


