Friday, August 8, 2025

रायपुर में रिश्तों का कत्ल: देवरानी से झगड़े में बीच-बचाव करने पर भाभी की हत्या

रायपुर. राजधानी रायपुर में देवर ने विवाद के दौरान बीच बचाव करने आई भाभी पर चाकू से हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल भाभी की इलाज के दौरान मौत हो गई. हत्याकांड में पुलिस ने फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामला विधानसभा थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के मुताबिक, आरोपी कामेश्वर बंजारे और उसकी पत्नी के बीच गुरुवार देर शाम विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि उसने पहले अपनी पत्नी पर चाकू से हमला करने की कोशिश की और कुछ दूर तक दौड़ाया भी. इस दौरान बीच बचाव करने के लिए उसकी भाभी संगीता बंजारे वहां पहुंची, लेकिन आरोपी देवर भड़क गया. आरोपी ने संगीता के गले पर चाकू से घातक वार कर दिया.

घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. घायल को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के लिए उसकी मौत हो गई है. वहीं वारदात के बाद से फरार आरोपी कामेश्वर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

.

Recent Stories