बिलासपुर। न्यायधानी में गुडों का बोलबाला है. यहां सरेआम पब्लिक की पिटाई हो रही है. सामान लेकर घर जा रहे युवक की बेरहमी से पिटाई की गई है. नशे में धुत युवक और उसके साथियों ने पिटाई की है. मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. सरकंडा थाने क्षेत्र के जबड़ापारा की घटना है.
दरअसल, घटना शुक्रवार की रात लगभग 11 बजे के आस पास की बताई जा रही है. जब दुर्गा मैदान जबड़ापारा के पास रहने वाला युवक रोहित साण्डे उर्फ बल्लू मजदूरी करके पड़ोस के किराना दुकान से सामान लेकर घर की ओर वापस लौट रहा था, तभी मोहल्ले में रहने वाले रिटायर्ड पटवारी के बेटे ने गाली-गलौज शुरू की.
मुन्ना साहू भरपूर शराब के नशे में था. अपने साथियों के साथ बात करते खड़ा था. अचानक आरोपी मुन्ना साहू की नज़र रोहित साण्डे उर्फ बल्लू पर पड़ी, जिसके बाद उसने रोहित उर्फ बल्लू को गंदी गंदी गालियां देने लगा.


