Tuesday, January 21, 2025

मुकेश चंद्राकर हत्याकांड मामला: सुरेश चंद्राकर समेत 4 आरोपियों की रिमांड खत्म, आज कोर्ट में किया जाएगा पेश

बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड मामले में आज आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा. न्यायिक रिमांड पूरी होने के बाद आज कोर्ट में आरोपी पेश किए जाएंगे. हत्याकांड के आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर, उसके भाई रितेश चंद्राकर, दिनेश चंद्राकर और मुंशी महेंद्र रामटेक को कोर्ट में पेश किया जाएगा. बता दें कि सड़क में हुए भ्रष्टाचार की खबर दिखाने के बाद पत्रकार मुकेश चंद्राकर की 1 जनवरी को हत्या कर दी गई थी.

दरअसल, सड़क निर्माण में जमकर भ्रष्टाचार किया गया था, इसकी पुष्टि लोक निर्माण विभाग की जांच में भी हो चुकी है. वहीं सड़क निर्माण को लेकर कई अहम जानकारियां भी सामने आई है. बता दें कि गंगालूर से नेलसनार तक सड़क बनाने में आठ बार आईडी ब्लास्ट हो चुका है, जबकि चार बार सुरक्षा बल के जवानों से भी मुठभेड़ हो चुकी है. सड़क सुरक्षा देते वक्त पांच जवान शहीद हो चुके हैं, जबकि 6 जवान सड़क सुरक्षा देते वक्त घायल हो चुके हैं. इसके अलावा एक सिविलियन की मौत हो चुकी है.

जवानों की शहादत से बन रही सड़क में जमकर भ्रष्टाचार हुआ. भ्रष्टाचार की पुष्टि होने के बाद लोक निर्माण विभाग के दो अधिकारियों को निलंबित किया गया है. इसके अलावा एक रिटायर्ड अधिकारी, दो अधिकारियों समेत अन्य पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत जुर्म दर्ज किया गया.

.

Related Posts

Comments

Recent Stories