शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी (Shivpuri) जिले के बैराड़ तहसील के तहसीलदार आरके जोशी 31 जनवरी को रिटायर हो गए हैं. उनके रिटायरमेंट पर पार्टी (Tehsildar farewell party) रखी गई थी, जो अब सुर्खियों में है. दरअसल तहसीलदार के रिटायरमेंट पर पटवारियों ने मिलकर एक पार्टी का आयोजन किया. इस पार्टी में “मुझको राणा जी माफ करना गलती मारे से हो गई” गाने पर कई लोग थिरकते नजर आए. इस नाच गाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.