Sunday, August 3, 2025

विशाल कांवड़ यात्रा में शामिल हुए सांसद बृजमोहन अग्रवाल

रायपुर : सांसद बृजमोहन अग्रवाल विशाल कांवड़ यात्रा में शामिल हुए। उन्होंने X पोस्ट में लिखा, श्रावण मास की पुण्य बेला में शिव भक्ति की अलौकिक अनुभूति… आज राजधानी के गुढ़ियारी स्थित मारुति मंगलम भवन से प्रारंभ हुई विशाल कांवड़ यात्रा में सम्मिलित होकर भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक कर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।

पूर्व मंत्री एवं विधायक राजेश मूणत द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी अत्यंत भव्य एवं श्रद्धापूर्ण आयोजन किया गया, जिसमें विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह , मुख्यमंत्री विष्णु देव साय , पूर्व राज्यपाल रमेश बैस सहित अनेक जनप्रतिनिधियों एवं भारी संख्या में शिवभक्तों की मौजूदगी ने कार्यक्रम को आध्यात्मिक ऊर्जा से सराबोर कर दिया।

.

Recent Stories