मुंगेली। छत्तीसगढ़ के तीन युवाओं को MP में बेकरी संचालक ने बंधक बना लिया था. इसके बाद मुंगेली जिला प्रशासन और कलेक्टर की मदद से युवाओं को छुड़ाया गया. अब तीनों युवकों को जिला प्रशासन ने बेकरी खोलकर देने का वायदा किया है. लोरमी विकासखंड के गोड़खाम्ही गांव के तीन युवक दिनेश निषाद, मुकेश निषाद और सूरज निषाद ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में कलेक्टर राहुल देव का आभार जताया है.
इस दौरान कलेक्टर ने इन युवकों को पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया और उन्हें मिठाई खिलाकर उनका हालचाल जाना. कलेक्टर ने तीनों युवकों को जिले में ही रोजगार से जोड़ने की बात कही और हरसंभव सहयोग का आश्वासन भी दिया.
इन युवकों के साथ जिला कलेक्टोरेट पहुंचे उनके माता-पिता ने भी कलेक्टर को सहृदय धन्यवाद ज्ञापित किया और जिला प्रशासन की त्वरित पहल की सराहना की. कलेक्टर राहुल देव के माध्यम से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद ज्ञापित किया. इस अवसर पर अपर कलेक्टर तीर्थराज अग्रवाल उपस्थित थे.
बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हमेशा ऐसे मामले को लेकर संवेदनशील रहते हैं. मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में तथाकथित रूप से मुंगेली जिले के तीन युवकों को बंधक बनाए जाने की जानकारी मिलने पर उन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन मुंगेली को त्वरित पहल कर इन युवाओं को बंधकमुक्त कराने के निर्देश दिए थे.
इधर एक कॉल और मिल गया राशन कार्ड
सीएम भूपेश बघेल खुद आमजनों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जानने और दूर करने मैदान पर उतरे थे. हालांकि फिलहाल अभी इस दौरे पर विराम लगा है, लेकिन इसका प्रदेश भर के सभी जिलों में नजर आ रहा है. मुंगेली में जिला प्रशासन के द्वारा बकायदा कॉल सेंटर के माध्यम से न सिर्फ लोगों की समस्याएं सुनीं जा रही हैं, बल्कि निराकरण भी किया जा रहा है.


