Saturday, April 19, 2025

कोरबा में 79 लाख से ज्यादा की हेराफेरी, एक्सिस बैंक मैनेजर पर दर्ज हुआ मामला

कोरबा, 16 अप्रैल 2025। कोरबा नगर निगम के खाते से 79.42 लाख रुपए के गबन का बड़ा मामला सामने आया है। एक्सिस बैंक के तत्कालीन प्रबंधक के खिलाफ गबन का अपराध दर्ज किया गया है।

सूत्रों के अनुसार, सीएमएस कंपनी द्वारा नगर निगम की नकदी जनवरी 2023 से जनवरी 2024 तक नियमित रूप से इकट्ठा तो की गई, लेकिन यह राशि बैंक में जमा नहीं की गई। जब निगम को मामले की जानकारी मिली तो जांच के बाद एफआईआर दर्ज कराई गई।

 एफआईआर सहायक लेखा अधिकारी प्रदीप कुमार सिकदार द्वारा सिविल लाइन थाना में दर्ज कराई गई।
 मामला टीपी नगर स्थित एक्सिस बैंक शाखा से जुड़ा हुआ है।
 जांच के लिए निगम ने बनाई थी विशेष समिति, रिपोर्ट में खुलासा।

थाना प्रभारी प्रमोद डनसेना ने बताया कि मामले की जांच जारी है और बैंक प्रबंधन व निगम के दो अफसर राडार पर हैं। पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम के खातों की सुरक्षा पर उठे गंभीर सवाल, जांच में कई और खुलासे होने की संभावना।

.

Recent Stories