हैदराबाद: तेलंगाना में महात्मा ज्योतिराव फुले गर्ल्स गुरुकुल स्कूल की 64 छात्राएं फ़ूड पॉइज़निंग के कारण बीमार पड़ गईं. ये मामला शनिवार रात का है. स्कूल स्टाफ ने शाम को छात्राओं को पकौड़े समेत नाश्ता दिया था. वहीं रात के खाने में पत्तागोभी की सब्जी परोसी गई थी. खाना खाने के कुछ समय बाद 9 छात्राओं को पेट दर्द और उल्टी की समस्या होने लगी. कर्मचारी उन्हें तुरंत इलाज के लिए जिला मुख्यालय स्थित एक अस्पताल ले गए.
इसके बाद,धीरे-धीरे बीमार छात्राओं की संख्या बढ़ती गई और देखते ही देखते 64 छात्राएं बीमार पड़ गईं. पेट दर्द और उल्टी से पीड़ित छात्राओं को 108 आपातकालीन वाहनों के ज़रिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना की जानकारी मिलने पर, नगरकुरनूल के क्षेत्रीय विकास अधिकारी सुरेश ने अस्पताल का दौरा किया और छात्राओं से बात की. उन्होंने चिकित्सा कर्मचारियों को बेहतर चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने के निर्देश दिए.