Sunday, December 28, 2025

Mohan Bhagwat’S Statement : RSS को BJP के नजरिए से देखना गलत, संघ का उद्देश्य समाज जोड़ना और राष्ट्र निर्माण

नई दिल्ली, 21 दिसंबर 2025: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत ने संघ को लेकर फैली भ्रांतियों पर खुलकर बात करते हुए कहा कि संघ को केवल BJP के चश्मे से देखना पूरी तरह गलत है। उन्होंने स्पष्ट किया कि संघ एक सामाजिक-सांस्कृतिक संगठन है, जिसका उद्देश्य समाज को जोड़ना और राष्ट्र निर्माण में योगदान देना है।

मोहन भागवत ने कहा कि संघ की गतिविधियों को अक्सर गलत नजरिए से देखा जाता है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा, “अगर हम एक्सरसाइज करते हैं तो इसका मतलब यह नहीं कि हम किसी पर हमला करने की योजना बना रहे हैं।” संघ की शाखाओं में होने वाले शारीरिक अभ्यास का मकसद केवल अनुशासन, स्वास्थ्य और आत्मविश्वास को बढ़ाना है।

Coal Trader Raid Chhattisgarh : हिन्द कोल ग्रुप के ठिकानों पर GST विभाग की सख्त कार्रवाई

उन्होंने आगे कहा कि संघ का राजनीति से कोई सीधा संबंध नहीं है और संगठन किसी भी राजनीतिक दल के लिए काम नहीं करता। संघ का कार्य समाज के हर वर्ग को जोड़कर राष्ट्रहित में सकारात्मक भूमिका निभाना है।

भागवत ने युवाओं से आह्वान किया कि वे संघ की विचारधारा को समझें और अफवाहों के आधार पर राय न बनाएं। उन्होंने कहा कि संघ का उद्देश्य नफरत फैलाना नहीं, बल्कि समाज में समरसता और सेवा की भावना को मजबूत करना है।

.

Recent Stories