Monday, February 24, 2025

जंगली सुअर के हमले में जान गंवाने वाली महिला के घर पहुंचे विधायक मोहित राम केरकेट्टा

पसान थाना क्षेत्र के ग्राम तेलियामार में अपनी पुत्री की रक्षा हेतु जंगली सुअर से लड़कर मौत के आगोश में समाने वाली महिला के मामले में सभी संवेदना प्रकट कर रहे है। क्षेत्रीय विधायक मोहित राम केरकेट्टा मृत महिला के घर पहुंचे और महिला को श्रद्धांजलि देते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति सांत्वना दिया साथ ही पांच हजार रुपयों की आर्थिक मदद भी की। इस घटना में महिला के साथ-साथ जंगली सुअर की भी मौत हो गई थी।

 

जंगली सुअर के हमले में जान गंवाने वाली महिला दुवसिया बाइ के परिवार के प्रति पाली तानाखार विधायक मोहितराम केरकेट्टा ने अपनी संवेदना जताई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद विधायक अपने कार्यकर्ताओं के साथ मृतक के घर पहुंचे और मृतका को श्रद्धांजलि देते हुए शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया और सांत्वना भी दी। इस दौरान विधायक ने पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद करते हुए मृतका की पुत्री को पांच हजार रुपयों का चेक भी प्रदान किया। विधायक मोहित राम केरकेट्टा ने इस परिवार की हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है। गौरतलब है,कि पसान थाना क्षेत्र के तेलियामार गांव में पुत्री के साथ खेत में मिट्टी लेने गई महिला पर जंगली सुअर ने हमला कर दिया है। पुत्री को बचाने को बचाने के लिए महिला सुअर से भिड़ गई थी। करीब आधे घंटे तक चले संघर्ष में महिला और सुअर दोनों की मौत हो गई थी।

.

Related Posts

Comments

Recent Stories