रायपुर में हुए युवा महोत्सव के खाने-पीने का लाखों का बिल तैयार है। बड़ी रकम का भगुतान भी अफसर कर रहे हैं। मगर इस बीच एक गड़बड़ी उजगार हुई है। दरअसल जैसा खाना वेंडर्स ने देने का दावा किया वैसा पूरे प्रदेश से आए युवा कलाकारों और खिलाड़ियों को दिया ही नहीं गया।
दरअसल रायपुर में 3 दिनों के युवा महोत्सव का आयोजन किया गया था। 28 से 30 जनवरी तक खेल एवं युवा कल्याण विभाग और संस्कृति विभाग की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिताएं हुई। जिसमें राज्य के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था । यहां इन युवाओं को ढंग का खाना भी नसीब नहीं हो सका।

जानकारी के मुताबिक, कुछ वेंडर्स को खिलाड़ियों और युवा कलाकारों को खाना परोसने का जिम्मा दिया गया था । तय मैन्यू के हिसाब से उन्हें डाइट नहीं दी गई। विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मेन्यू में नाश्ते में चाय, ताजा फल पराठा, टमाटर की चटनी, उड़द बड़ा, ब्रेड बटर टोस्ट , मिल्क कॉर्नफ्लेक्स, उबले हुए अंडे, उसके बाद लंच में लौकी का कोफ्ता करी, आलू मुनगा की सब्जी, दाल फ्राई, चावल, तंदूरी रोटी, पूरी बूंदी रायता, अचार पापड़ सलाद, डिनर में पालक पनीर, भिंडी मसाला, खट्टा मसूर, जीरा राइस, तंदूरी रोटी पूरी, दाल तड़का तय था।
नॉनवेल में चिकन पंजाबी, फिश फ्राई, जलेबी रबड़ी, आइसक्रीम ग्रीन सलाद दीया जाना था। मैन्यू के हिसाब से युवाओं को खाना नहीं मिला। जिसकी शिकायत भी विभागीय अधिकारियों तक जा पहुंची। नॉनवेज खाने की तैयारी में भी साफ-सफाई नहीं बरती गई, गंदगी में ही खाना बनाया गया। वेंडर्स की मनमानी का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि कुछ फूड पैकेट में पांच रुपए वाले ग्लूकोस बिस्किट डालकर परोस दिए गए, जबकि ऐसा कुछ मैन्यू में तय ही नहीं था।

विभागीय अधिकारियों तक पहुंची इस शिकायत के बाद अब किरकिरी होती देख वेंडर्स पर कार्रवाई की बात कही जा रही है । वेंडर्स को नोटिस भी भेजा गया है उनसे इस मामले में जवाब मांगा गया है।