Monday, December 8, 2025

Missing Mobile Recovered: गौरव राय के नेतृत्व में ऑपरेशन सफल, CEIR से खोजे 107 मोबाइल

Missing Mobile Recovered जगदलपुर/दंतेवाड़ा: धनतेरस के शुभ अवसर पर दंतेवाड़ा पुलिस ने आम नागरिकों को एक खास तोहफा देते हुए 107 गुम हुए मोबाइल फोन उनके मालिकों को वापस लौटाए। इन मोबाइलों की कुल कीमत लगभग 22 लाख रुपए आंकी गई है। यह पूरी सफलता जिले की साइबर सेल टीम, विशेषकर डीएसपी ठाकुर गौरव सिंह के अथक प्रयासों का परिणाम रही।

समीर वानखेड़े मामले में हाईकोर्ट ने केंद्र को 20,000 रुपये का जुर्माना लगाया

गुम मोबाइल, वापस अपने मालिकों के पास

जिले में “गुम मोबाइल तलाश अभियान” को पुलिस अधीक्षक गौरव राय (IPS), एएसपी राम कुमार वर्मन (IPS) और एएसपी उदित पुष्कर (IPS) के निर्देशन में चलाया गया। साइबर सेल ने CEIR पोर्टल के माध्यम से मोबाइल लोकेट कर उन्हें खोज निकाला।

बरामद मोबाइल छत्तीसगढ़ के सुकमा, बीजापुर, कोंडागांव और जगदलपुर जिलों के अलावा पड़ोसी राज्य ओडिशा से भी जब्त किए गए।

Boat Sinks Near Mozambique : 3 भारतीय नागरिकों की मौत, 5 की तलाश जारी

“इया आपलो सामान निया” अभियान के तहत सौंपे गए फोन

गुम मोबाइल को एक विशेष कार्यक्रम “इया आपलो सामान निया” के तहत उनके असली मालिकों को सौंपा गया। इस दौरान कई लोगों की आंखों में खुशी और आभार साफ दिखाई दिया। पुलिस का यह मानवीय और तकनीकी प्रयास सराहनीय रहा।

.

Recent Stories