Wednesday, December 10, 2025

Chhattisgarh : सिविल लाइन में चाकू लेकर घूमते बदमाश गिरफ्तार

Raipur : बटनदार चाकु के साथ आदतन अपराधी सिद्धार्थ उर्फ भोला गोपाल गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पूर्व में थाना तेलीबांधा के अपराध क्रमांक 469/2023 धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के अपराध में रह चुका है जेल में निरूद्ध। कटोरा तालाब सांई मंदिर के पास लोगो को चाकू दिखाकर डराने धमकाने की शिकायत पर आरोपी के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 432/24 दर्ज कर धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत की गई कार्यवाही।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा निजात अभियान के साथ साथ जुआ, सट्टा, चाकू लेकर घुमने वाले अपराधी एवं अन्य अपराधो पर रोक लगाने के लिये विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

इसी तारतम्य में दिनांक 06.08.2024 को सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति कटोरा तालाब सांई मंदिर के पास चाकू लेकर लहरा रहा है और आने जाने वाले लोगो को डरा धमका रहा है। सूचना पर तत्काल थाना सिविल लाईन पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहूंचकर सिद्धार्थ उर्फ भोला गोपाल नामक व्यक्ति को चाकू लहराते हुए घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से 01 नग बटनदार चाकू जप्त कर आरोपी के कब्जे से बरामद किया गया है।

.

Recent Stories