Sunday, February 23, 2025

CG: नाबालिग छात्रा के साथ रेप, विधायक ने पुलिस को लगाई फटकार

बलरामपुर : बलरामपुर जिले में संचालित बालिका आश्रम में लापरवाही की तस्वीर थमने का नाम नहीं ले रही है। आश्रम में नाबालिक छात्रा से रेप की खबर दिखाए जाने के बाद विधायक उद्धेस्वरी पैकरा ने संज्ञान लिया। आज जब वे राजपुर में संचालित पहाड़ी कोरवा कन्या आश्रम की औचक निरीक्षण में पहुंची तो स्थिति देखकर वह भी सन्न रह गई। जहां आश्रम में छात्राओं से काम कराया जा रहा था। विधायक उद्धेस्वरी पैकरा अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ जब आश्रम का निरीक्षण करने के लिए पहुंची तो भारी संख्या में छात्राएं किचन के पास मौजूद थी। वह खाना बनाने के लिए सब्जी काट रही थी और चावल चुनती हुई नजर आ रही थी। विधायक ने यह दृश्य देखकर काफी आक्रोशित हुई और मौके पर ही आश्रम अधीक्षक को जमकर फटकार लगाई।
विधायक ने अंदर जाकर जब छात्राओं के रहने वाले कमरों की जांच किया तो वहां भी दृश्य कुछ ठीक नहीं था। छात्राएं झाड़ू लगाते और सफाई करती हुई दिख रही थी और सफाई कर्मी अलग जगह पर मौजूद थे। इसके अलावा टॉयलेट की स्थिति भी कुछ ठीक नहीं थी। विधायक के साथ अधिकारियों ने भी यह नजारा अपने आंख से देखा और बाहर निकलकर अधिक्षिका को कड़ी फटकार लगाई। आश्रम में कुल 12 खाना बनाने वाले एवं अन्य कर्मचारियों की पोस्टिंग है, उसके बावजूद बच्चों से यहां काम कराया जा रहा था। मामले मेंआश्रम की अधीक्षिका का कहना है कि उन्होंने बच्चों को काम करने से मना किया है। बच्चों से काम आश्रम में मौजूद चपरासी लोग करा रहे थे।

बलरामपुर जिले में लगातार आश्रम और छात्रावास की ऐसी तस्वीर देखने को मिल रही है। कहीं बच्चे प्रताड़ित हो रहे हैं, तो कहीं उनके साथ बेरहमी की जा रही है। आज हद तो तब हो गई जब शासन के ही एक विधायक आश्रम पहुंची और उन्होंने सारा दृश्य अपने आंखों से देख लिया। बहरहाल देखने वाली बात होगी कि आखिर आश्रम और छात्रावास की स्थिति कब सुधरती है और बच्चों को राहत कब मिलती है।

.

Related Posts

Comments

Recent Stories