minor fake note case कांकेर, 1 अक्टूबर 2025| कांकेर पुलिस ने नकली नोट चलाने की कोशिश कर रहे दो नाबालिगों को धर दबोचा है। पकड़े गए आरोपियों के पास से ₹100 मूल्य के कुल 53 जाली नोट बरामद किए गए हैं। दोनों किशोर दुकानों में नकली नोट देकर सामान खरीदने की फिराक में थे।
Religious freedom school controversy: बच्चों की धार्मिक पहचान पर बंदिश, बाल आयोग पहुंचा मैदान में
पुलिस को 30 सितंबर की शाम सूचना मिली थी कि शहर में दो युवक नकली नोट का इस्तेमाल कर दुकानों में ठगी कर रहे हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आई.के. एलीसेला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिन्हा और एसडीओपी मोहसिन खान के मार्गदर्शन में कांकेर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों को पकड़ लिया।
Actor Vijay : विजय ने स्टालिन को दी सीधी चुनौती: ‘कार्रवाई मुझ पर करो, कार्यकर्ताओं को मत छुओ’
जामा तलाशी में खुलासा
छापेमारी के दौरान एक किशोर के लोवर की जेब से 18 नकली नोट और दूसरे के जींस की जेब से 28 जाली नोट बरामद हुए। पूछताछ के बाद मिले सुरागों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस को अतिरिक्त 7 नोट और मिले, जिससे कुल 53 जाली नोट जब्त किए गए।


